मधुपुर : रेल पुलिस ने बुधवार को धनबाद से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के शौचालय में भरकर रखे अवैध शराब भारी मात्रा में जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी हरेराम दुबे ने बताया कि उन्हें इंटरसिटी एक्सप्रेस में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद रेल पुलिस ने विभिन्न बोगी में तलाशी ली.
जिसमें एक डब्बे के बाथरूम में बोरे में भरकर रखा गया पश्चिम बंगाल में बना 15 बोतल मैकडोवल विदेशी शराब व 115 पाउच झारखंड का देसी शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत हजारों रुपये है. जांच अभियान में एएसआइ सत्येंद्र दुबे व मुस्ताक अहमद शामिल थे.
