33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: पिछले साल की तुलना में रेलवे की आय घटी

देवघर : हर साल श्रावणी मेला के दौरान रेलवे को काफी आय होती है. लेकिन, इस साल श्रावणी मेला के दस दिनों में रेलवे को पिछले साल की तुलना में कम आय हुई है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 17 जूलाई से 26 जुलाई तक जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथधाम और बैद्यनाथधाम से यात्रा करने वाले […]

देवघर : हर साल श्रावणी मेला के दौरान रेलवे को काफी आय होती है. लेकिन, इस साल श्रावणी मेला के दस दिनों में रेलवे को पिछले साल की तुलना में कम आय हुई है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 17 जूलाई से 26 जुलाई तक जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथधाम और बैद्यनाथधाम से यात्रा करने वाले कुल 3,59,867 यात्रियों से टिकट शुल्क के रूप में 2,89,11,601 रुपये आय हुई है. जबकि साल 2017 में चारों स्टेशन से 10 दिनों में 3,63,245 यात्रियों से 2,91,93,927 रुपये आय हुई थी. देवघर रेलवे स्टेशन से 18,847 यात्रियों से अबतक 14,61,537 रुपये की आय हुई है.

बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन से 42,330 यात्रियों से 12,88,030 रुपये की आय हुई है. जबकि, बासुकिनाथधाम से 15,752 यात्रियों ने सफर किया 13,70,060 रुपये की आय हुई है. जसीडीह स्टेशन से 2,82,998 यात्रियों से 2,47,96,020 रुपये की आय हुई है. जबकि पिछले वर्ष 2018 में जसीडीह स्टेशन से 2,85,474 यात्रियों से 2,50,22,272 की आय हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें