मोहनपुर : रिखिया-मोहनपुर मुख्य पथ पर जियापानी गांव में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. शाम करीब पांच बजे सड़क किनारे से घर जा रही चार साल की वर्षा कुमारी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी.
Advertisement
सड़क हादसे में बच्ची की मौत 10 किमी लगी वाहनों की कतार
मोहनपुर : रिखिया-मोहनपुर मुख्य पथ पर जियापानी गांव में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. शाम करीब पांच बजे सड़क किनारे से घर जा रही चार साल की वर्षा कुमारी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. इससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना के संबंध […]
इससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वर्षा की मां खेत गयी थी. उसके साथ बच्चे भी गये थे. खेत से घर वापस आने के दौरान देवघर के तरफ से आ रही अज्ञात बोलेरो ने बच्ची को धक्का मार कर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा विरोध जताते हुए बच्ची का शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया है. इस दौरान करीब चार घंटे तक जाम कर दिया. सावन में इस रास्ते से मोहनपुर होते हुए वाहन बासुकिनाथ जाते हैं. ऐसे में जाम लगने से वाहनों की कतार दर्दमारा तक करीब 10 किलोमीटर दूर चली गयी.
घटना की सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी बसंत कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, सदस्य राजेंद्र भोक्ता, गणेश राय, जगरनाथ यादव, पप्पू राव, धनेश्वर यादव आदि ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. वे तत्काल ब्रेकर लगाने तथा रिखिया हाट में स्थित सरकारी शराब दुकान को बंद करने की मांग पर अड़े थे.
इस दौरान ग्रामीण किसी की बात को सुनने को तैयार ही नहीं थे. शाम पांच बजे से जाम लगने के बाद रात करीब नौ बजे अंचल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. इस मौके पर मुखिया रंजीत यादव व अनिल कुमार साह मौजूद रहे.
खेत से घर जाने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आयी वर्षा
शाम पांच बजे से नौ बजे तक जाम में फंस रहे कांवरिया वाहन
मामा के घर आयी थी वर्षा
वर्षा कुमारी 15 दिन पहले ही अपने घर कोठिया जनाकी गांव से अपने मामा घर जियापानी स्थित मनोज ठाकुर के घर आयी थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मृतक बच्ची के पिता संतोष ठाकुर दिव्यांग हैं. वे बोल नहीं सकते हैं. घटना के बाद बच्ची की मां सुभद्रा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement