सोमवारी को छह घंटे में 40 हजार कांवरियों को मिला प्रवेश कार्ड, भीड़ कंट्रोल के लिए होती रही अपील
Advertisement
हरेक मिनट 150 कांवरिये दुम्मा में कर रहे थे प्रवेश
सोमवारी को छह घंटे में 40 हजार कांवरियों को मिला प्रवेश कार्ड, भीड़ कंट्रोल के लिए होती रही अपील अधिक भीड़ होने की वजह से दुम्मा में बगैर रजिस्ट्रेशन के बंटा प्रवेश कार्ड देवघर : पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ में रविवार रात 12 बजे के बाद से सोमवार सुबह 10 […]
अधिक भीड़ होने की वजह से दुम्मा में बगैर रजिस्ट्रेशन के बंटा प्रवेश कार्ड
देवघर : पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ में रविवार रात 12 बजे के बाद से सोमवार सुबह 10 बजे तक कांवरियों के रैला का एक जैसा नजारा रहा. झारखंड प्रवेश द्वारा दुम्मा से प्रति मिनट 150 कांवरिये प्रवेश कर रहे थे. रात्रि 12 से बजे से सुबह छह बजे तक कुल 40 हजार कांवरियों काे दुम्मा टोल गेट में प्रवेश कार्ड दिया जा चुका था.
भीड़ की वजह प्रशासन ने प्रवेश कार्ड में कांवरियों की फोटोग्राफी बंद कर बगैर रजिस्ट्रेशन के सीधे मैनुअल तरीके से प्रवेश कार्ड वितरण शुरू कर दिया. सुबह 10 बजे के बाद कांवरियों की रफ्तार में कमी आयी व प्रति मिनट 100 से 120 कांवरिये चलने लगे. वहीं धीरे-धीरे फ्लो कम होता गया. सोमवारी को जलार्पण के लिए सुबह में भीड़ इतनी थी कि कांवरिया पथ में पैर रखने की जगह नहीं थी.
दुम्मा गेट में प्रवेश करते ही कंवरिये बगैर विश्राम किये बाबा नगरी की ओर बढ़ रहे थे. प्रशासन कांवरिया पथ से भीड़ नियंत्रित करने के लिए एनाउंसमेंट कर कांवरिये से विश्राम करने की अपील के साथ-साथ देवघर में उमड़ी भक्तों की भीड़ की जानकारी दे रहा था. रात्रि में कांवरिये होल्डिंग प्वाइंट पर भी रुक रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement