कांवरिया पथ से लाइव. सावन के पहले दिन जल उठाने वाले कांवरिये पहुंचे देवघर
देेवघर : शनिवार से कांवरियों की भीड़ से कांंवरिया पथ में रौनक आने लगी है. गेरुआ वस्त्र से कांवरिया पथ गेरुआमय हो गया है. श्रावणी मेला के पहले दिन 17 जुलाई कोे जो कांवरिये सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर चले वे कांवरिये शनिवार शाम तक बाबा नगरी में प्रवेश कर रहे थे. झारखंड गेट दुम्मा प्रवेश करने के बाद धूप में भी कांवरिये पूरे उत्साह के साथ बाबा नगरी की ओर बढ़ रहे थे.
शनिवार से कांवरिया पथ में सेवा शिविरों की भी संख्या बढ़ने लगी, धूप में कांवरियों को सेवा शिविरों से राहत मिल रही थी. भक्तिमय माहौल में कांवरिये झूमते-झूमते इस गर्मी से राहत पाने के लिए कांवरिया पथ के किनारे पाइप से निकले वाले पानी में अपना सिर भिगा रहे थे. इंद्रवर्षा से कांवरियों को राहत मिल रही थी, लेकिन कई जगह इंद्रवर्षा का संचालन ठीक तरीके से नहीं हो रहा था. इंद्र वर्षा से पानी अधूरा निकल रहा था.