देवघर : सावन के दूसरे दिन भी कांवरियों की संख्या में पहले की अपेक्षा अधिक तादाद देखी गयी. गुरुवार को पट बंद होने तक 82,425 कांवरियों ने जलार्पण किया. 1425 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से जल चढ़ाया. बाबा मंदिर का पट निर्धारित समय पर खुलने के बाद पुरोहित समाज की ओर से कांचा जल पूजा की गयी.
गर्भ गृह में अरघा लगाने के बाद पुजारी सुनील तनपुरिये ने बाबा भोलेनाथ की सरदारी पूजा संपन्न की. सुबह चार बजे से आम कांवरियों के लिए पट खोला गया. तबतक कांवरियों की कतार जलसार पार्क तकरीबन डेढ़ किमी तक पहुंच चुकी थी. दोपहर दो बजे के बाद भीड़ में थोड़ी कमी देखी गयी. कांवरियों को सीधे नेहरु पार्क से इंट्री कराने की सुविधा को बहाल कर दी गयी.