27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंगी, सौरव, आदर्श व राहुल को किया जिला बदर

देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के प्रस्ताव पर डीसी सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने झारखंड अपराध नियंत्रण की धारा-3 के तहत अपराध में संलिप्त रहे चार युवकों के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत हरिहरबाड़ी निवासी बजरंगी राउत, बीएन झा पथ निवासी सौरव शृंगारी उर्फ जय […]

देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के प्रस्ताव पर डीसी सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने झारखंड अपराध नियंत्रण की धारा-3 के तहत अपराध में संलिप्त रहे चार युवकों के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत हरिहरबाड़ी निवासी बजरंगी राउत, बीएन झा पथ निवासी सौरव शृंगारी उर्फ जय कुमार शृंगारी, शिवगंगा लेन निवासी आदर्श झा व हरिकिशुन साह लेन निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल सिंह को 15 जुलाई से 15 जनवरी 2020 तक जिला बदर किया गया है.

उपरोक्त चारो को पक्ष रखने के लिये नोटिस किया गया था. एसपी की तरफ से सरकारी अधिवक्ता ने और इनलोगों द्वारा अपना-अपना वकालतन पक्ष रखवाया गया. दोनों पक्षों की दलील सुनने व इनलोगों के विरुद्ध एसपी द्वारा प्रस्तुत दस्तावजों का अवलोकन कर यह आदेश डीसी ने जारी किया है. उपरोक्त सभी रंगदारी, हत्या, आर्म्स एक्ट व अन्य संगीन आरोप में जेल भी गये थे.
फिलहाल सभी जमानत पर मुक्त हैं. जेल से निकलने के बाद उपरोक्त सभी आतंक फैलाने की योजना बना रहे हैं. साथियों के साथ मिलकर व्यवसायियों से रंगदारी की योजना भी बनाते हैं. अपने विरुद्ध दर्ज कांडों के गवाहों को डरा-धमका कर गवाही नहीं देने का दबाव बनाते हैं. आम नागरिक भी इनलोगों से भयाक्रांत हैं.
इनलोगों के खिलाफ कोई व्यक्ति थाने में कांड दर्ज कराना भी नहीं चाहते हैं. अपने-अपने सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर धनाेपार्जन के लिए रात्रि में भी उपरोक्त सभी घर से गायब रहते हैं. एसपी द्वारा आशंका जतायी गयी है कि सहयोगी द्वारा मिलकर गिरोह का दबदबा कायम करने के लिए खून-खराबा कर सकते हैं, जिससे शहर में कभी भी विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है. लोक शांति व कानून व्यवस्था कायम करने, इनलोगों की अपराधिक गतिविधि रोकने के लिए ही एसपी ने उपरोक्त सभी के विरुद्ध दर्ज कांडों के विस्तृत ब्योरे के साथ जिला बदर करने की अनुशंसा डीसी से की थी. उसी आधार पर डीसी द्वारा यह आदेश जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें