देवघर : श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में बाबा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. पूजा में शामिल हुए सभी अधिकारियों को प्रशासनिक भवन में इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित की अगुवाई में पांच वैदिक पंडितों ने विधिवत संकल्प कराया.
उसके बाद बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने मुख्य संकल्प कराने के बाद सभी को गर्भ गृह में लेकर गये. सभी अधिकारियों ने बाबा पर जल, फूल व पूजा सामग्री अर्पण करने के बाद मां पार्वती व काली मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में मथा टेका. उन्होंने मेले का सफलता पूर्वक संचालन के लिए शक्ति देने व बाबा से अपनी कृपा बनाये रखने की कामना की. उसके बाद सभी अधिकारी बाबा बासुकिनाथ की पूजा करने के लिए रवाना हो गये.
इस क्रम में डीसी ने कहा कि मेले के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव व्यवस्था की गयी है. लेकिन, सबकुछ बाबा बैद्यनाथ पर निर्भर है. इसलिए हम सभी लोग बाबा की शरण में आकर मेला व यहां आने वाले कांवरियों की मंगलकामना तथा मेला को अधिक से अधिक सुगम बनाने की कामना की है.
वहीं डीसी ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन का सहयोग कर मेला के सफल संचालन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. पूजा के दौरान डीसी, एसपी के अलावा डीडीसी सुशांत गौरव, नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह, एसडीएम विशाल सागर, प्रशिक्षु आइएएस रवि आंनद, एसी अंजनी कुमार दुबे, दंडाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ सुनील तिवारी, डॉ सत्येंद्र चौधरी सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.
अधिकारियों की पत्नियों ने भी की पूजा
सभी अधिकारियों की पूजा के पहले डीसी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों की पत्नी भी बाबा मंदिर पहुंची. सभी ने अपने पति की कामना पूर्ण करने के लिए बाबा की पूजा की.