दुमका : दुमका पहुंचे संताल परगना प्रक्षेत्र के आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार के श्रावणी मेला को लेकर पुलिस की व्यवस्था बेहतर रहेगी. सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर कल भी समीक्षा हुई है. चाहे व सशस्त्र बल हों या लाठी पार्टी पिछले साल के मुकाबले इस बार सभी तरीके के फोर्स अधिक उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देवघर व बासुकिनाथ दोनों स्थल का हमने मुआयना किया है. इस बार मेला ड्यूटी पर जो जवान आ रहे हैं, उनके आवासन की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. एक सवाल के जवाब में आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
पिछले एस ड्राइव में 19 साइबर अपराधी धरे गये हैं. अब सामान्य अपराध की तुलना में साइबर अपराध बढ़ रहा है. पुलिस महकमा भी उसके अनुरूप अपने को दक्ष बना रहा है, जिसका लाभ भी मिल रहा है कि वारदात के बाद ऐसे अपराधी धरे भी जा रहे हैं. श्री प्रसाद ने अपने आवास के अलावा दुमका नगर थाना में पौधा लगाया.
इसी क्रम में उन्होंने नगर थाना से पैदल चलते हुए टीन बाजार तक पहुंच कर बाजार क्षेत्र में एसपी वाइएस रमेश द्वारा लागू की गयी ऑड-इवेन व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों के फीडबैक से भी अवगत हुए. इस दौरान एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार भी मौजूद थे.