15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का फर्जी लिंक भेजकर करते थे साइबर ठगी, 13 युवक गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थानांतर्गत घोरपरास जंगल में छापेमारी कर 13 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी कर रहे थे.

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थानांतर्गत घोरपरास जंगल में छापेमारी कर 13 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी कर रहे थे. इन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में पालोजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव निवासी इदरिश अंसारी, लेटो दुधानी गांव निवासी महफूज अंसारी, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव निवासी सोहेल अंसारी, मोजाहिद अंसारी, कमाल अंसारी, हबीबुल्लाह अंसारी, शाहजहां अंसारी, बहारुद्दीन अंसारी, सारठ के ही पिंडारी गांव निवासी उमर अंसारी, इल्ताब मियां, जलालुद्दीन अंसारी, सारवां थाना क्षेत्र के लपरीटांड़ गांव निवासी परवेज शेख व बरमतरा गांव निवासी इजहार अंसारी शामिल हैं. पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने बताया कि वे मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते थे. वहीं फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक व इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करते थे. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 13 मोबाइल सहित 13 सिम कार्ड जब्त किये हैं. जांच में इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय सहित सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार भगत, साइबर थाने के एसआइ टेकलाल मेहता व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. हाइलाइट्स -13 मोबाइल सहित 13 सिम कार्ड जब्त, जब्त मोबाइल नंबरों के विरुद्ध मिली ऑनलाइन शिकायतें -सारवां थानांतर्गत घोरपरास जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel