देवीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर में अज्ञात तीन अपराधियों ने मदन मोदी को घर में घुस कर चाकू मारकर हत्या कर दी. मामला बुधवार देर रात की है. इससे पहले कि घर वाले कुछ समझ पाते तब तक सभी अपराधी फरार हो गये. परिजनों ने बताया कि किसी ने आवाज देकर घर खुलवाया.
मदन मोदी के दरवाजा खोलते ही तीनों अज्ञात अपराधी घर में घुस गये व चाकू मारकर फरार हो गये. परिजनों की मानें तो सभी अपराधी चार चक्का वाहन से आये थे. घटना की सूचना पाते ही देवीपुर थाना के एएसआइ प्रवीण शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.