देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रौधिया गांव के आगे घाघरा नदी किनारे सुनसान जगह पर मंगलवार को एक मवेशी व्यापारी से 1.62 लाख की लूट की एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. बिहार के कटोरिया थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी मवेशी व्यापारी मो जलील के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इस मामले में दो घंटे के बाद ही छापेमारी कर दो आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि पकड़े गये चंदन यादव व अनिल यादव ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
उनके पास से तीन-तीन हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुंडा, करनीबाग समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की. एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव समेत देवीपुर, कुंडा, जसीडीह, रिखिया व मोहनपुर थाना की पुलिस ने भी अपने अपने थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को लेकर पूछताछ की. कुंडा थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में हुई एक महिला से साठ हजार छिनतई के मामले में पीड़ित महिला को लाया गया तो उन्होंने भी दोनों की पहचान कर ली है. पुलिस अब इस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी है.