देवघर : मारवाड़ी महिला समिति देवघऱ शाखा ने अपना 26 वां स्थापना दिवस मनाया. 26 साल पहले मारवाड़ी महिला सम्मेलन देवघऱ शाखा की स्थापना संगीता बाजला की अध्यक्षता में हुआ. 26 वां स्थापना दिवस निवर्तमान अध्यक्ष राधा अग्रवाल के निर्देशन में धूमधाम से मनाया.
पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संगीता सुल्तानिया व उमा छावछरिया ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. म्युजिकल हाउस के साथ साथ नृत्य व व्यंजनों का आनंद उठाया. समिति सदस्याओ ने बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया ।स्थापना दिवस के अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या पर विचार विमर्श किया गया. सभी ने अपने घर व आसपास कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देने का संकल्प लिया.