8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केस में धारा हटाने के लिए रिश्वत लेते इंस्पेक्टर गिरफ्तार

दो माह पहले ले चुका था 7000 रुपये, 3000 के लिए कर रहा था परेशान जैसे ही पीड़ित ने दिये 3000 रुपये, दुमका से गयी एसीबी टीम ने दबोचा दुमका/पाकुड़ : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पाकुड़ जिले से ऐसे इंस्पेक्टर को दबोचा है, जो मारपीट के एक मामले में केस को कमजोर करने के नाम […]

दो माह पहले ले चुका था 7000 रुपये, 3000 के लिए कर रहा था परेशान

जैसे ही पीड़ित ने दिये 3000 रुपये, दुमका से गयी एसीबी टीम ने दबोचा
दुमका/पाकुड़ : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पाकुड़ जिले से ऐसे इंस्पेक्टर को दबोचा है, जो मारपीट के एक मामले में केस को कमजोर करने के नाम पर पैसे वसूल रहा था. पैसे न मिलने पर परेशान कर रहा था. केस हल्का करने के लिए पीड़ित से तीन हजार रुपया घूस लेते हुए शनिवार को पाकुड़ के कंट्रोल कंपोजिट रूम (सीसीआर) के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार चौधरी को उसके आवास से ही गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 18 को पाकुड़ थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के विष्णु पद व उनके भाई रवि के बीच मारपीट हुई थी. यह मामला पूरी तरह पारिवारिक विवाद का ही था. दूसरे पक्ष से आरोपितों के मामा विश्वजीत दास ने थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया था. कांड में मंगल दास को भी आरोपित था.
कांड के आइओ पुलिस इंस्पेक्टर ने पीड़ित मंगल दास से कहा था कि वह अगर वह कुछ खर्च करेगा तो वह केस को हल्का बना देंगे. इससे उसे राहत मिल जायेगी. इंस्पेक्टर ने धारा हटाने और उसके पक्ष में केस को कमजोर करने के लिए 25 हजार रुपये की
मांग की.
जब मंगल ने इतने रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो 10 हजार में बात बनी. दो-सवा दो माह पूर्व जनवरी में मंगल ने इंस्पेक्टर को सात हजार रुपये दे भी दिया और बाकी का तीन हजार जल्द देने की बात कह मोहलत ली. वह तीन हजार रुपये का इंतजाम नहीं कर पा रहा था. वहीं इंस्पेक्टर पैसे की लगातार मांग कर रहा था. एक दिन में कई बार उसे फोन तक इंस्पेक्टर करने लगा. परेशान आ चुके मंगल ने इंस्पेक्टर सबक सिखाने की ठान ली.
इसकी लिखित शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका से की. एसीबी ने अपने स्तर से पड़ताल की तो घूस मांगने की शिकायत सही निकली. ऐसे में दुमका से शनिवार को एसीबी की टीम गयी, तो मंगल तीन हजार रुपया देने के लिए निरीक्षक के मधपाड़ा आवास पर गया, पहले से पैनी नजर रखें एसीबी की टीम ने उसे दबोचा लिया. रंगेहाथ गिरफ्तार कर दुमका ले आयी. देर शाम दुमका पहुंचने के बाद एसपी एसीबी सुदर्शन मंडल पूछताछ करेंगे. फिर आवश्यक कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel