देवघर : सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार के साथ क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के स्टेट कोर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार शहर के कई प्राइवेट क्लिनिक के औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में बैद्यनाथधाम रेलवे क्रॉसिंग के आगे आशाराम केशान रोड में डॉ निवेदिता द्वारा संचालित मातृ मंगल क्लिनिक, डॉ आलोक मोहन सिन्हा द्वारा संचालित अष्ट विनायक हॉस्पिटल व डॉ प्रेम प्रकाश द्वारा संचालित नवजात शिशु बाल रोग क्लिनिक एवं टीकाकरण सेंटर का जायजा लिया गया. स्टेट टीम कोर्डिनेटर डॉ राहुल ने औचक निरीक्षण में इन जगहों पर काफी खामियां पायी.
Advertisement
मरीजों के जीवन से हो रहा खिलवाड़, स्टेट टीम ने निजी क्लि निकों के निरीक्षण में पायी कई खामियां
देवघर : सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार के साथ क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के स्टेट कोर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार शहर के कई प्राइवेट क्लिनिक के औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में बैद्यनाथधाम रेलवे क्रॉसिंग के आगे आशाराम केशान रोड में डॉ निवेदिता द्वारा संचालित मातृ मंगल क्लिनिक, डॉ आलोक मोहन सिन्हा द्वारा संचालित अष्ट विनायक हॉस्पिटल […]
इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी है. सिविल सर्जन ने बताया कि बिना डॉक्टर, क्लिनिकल प्रमाणपत्र व सफाई व्यवस्था के चल रहे संस्थान द्वारा मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. हर हाल में क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट का पालन करना होगा. इसमें आनाकानी करने वाले अस्पताल को सील कर दिया जायेगा.
साथ ही संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. डॉ राहुल ने कहा अस्पताल संचालन के लिए डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों का होना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना होगा. सुविधा के नाम पर मरीजों का दोहन नहीं करें. प्रदर्शित बोर्ड में जो सुविधाएं दर्ज हो, वह मुहैया भी करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement