10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : शहीदों के सम्मान में युवाओं ने लगायी दौड़

देवघर : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में रविवार को हजारों युवाओं ने ‘उड़ान-2’ में दौड़ लगायी. केके स्टेडियम से पुरुषों के लिए आयोजित दौड़ में 14 वर्ष से अधिक उम्र के हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़ शुरू होने से पहले पुलवामा के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा […]

देवघर : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में रविवार को हजारों युवाओं ने ‘उड़ान-2’ में दौड़ लगायी. केके स्टेडियम से पुरुषों के लिए आयोजित दौड़ में 14 वर्ष से अधिक उम्र के हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़ शुरू होने से पहले पुलवामा के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उसके बाद सभी आयोजकों ने काला बिल्ला लगाकर पाकिस्तान के प्रति सांकेतिक रोष जताया. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

उसके बाद गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने मशाल जलाकर दौड़ की शुरुआत की. इस दौड़ में दुमका निवासी बिरंतुश मरांडी प्रथम, चित्तरंजन के एस प्रताप राव द्वितीय, दुमका निवासी विकास हांसदा तृतीय, देवघर के दीपक कुमार चतुर्थ तथा चंदन कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 10-10 हजार रुपये प्रदान किये. साथ ही दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. सांसद डॉ दूबे व विधायक ने बारी-बारी से विजेताअों को पुरस्कृत किया.

देवघर पहला स्थल है, जहां सैनिकों के सम्मान में दौड़ हुई : सांसद

पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पुलवामा के आतंकवादी घटना में शहीद जवानों की याद में दौड़ का आयोजन किया गया. देवघर पहला स्थल हैं जहां सैनिकों की याद में दौड़ हुई. देशभर में चल रहे अभियान के माध्यम से सभी पीएम मोदी को समर्थन जता रहे हैं.

आज की इस दौड़ से यहां के युवक पीएम को यह संदेश दे रहे हैं कि आप पाकिस्तान पर आक्रमण करें. प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा प्रदान किये गये टी-शर्ट में लिखे दिल से मोदी स्लोगन के जरिये पीएम को यह बताना चाहते हैं कि यह आवाज सिर्फ दिल्ली नहीं जायेगी, बल्कि चीन तक भी जायेगी ताकि 1962 की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. इसका नतीजा एक सप्ताह के अंदर दिखाई देने लगेगा. अंत में सांसद ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया. वहीं विधायक नारायण दास ने भी अपने विचारों से विजेताअों व आयोजकों की हौसला अफजाई की. कार्यक्रम में उड़ान-1 की विजेताओं को भी प्रमाण पत्र दिया गया.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

धावकों की सुरक्षा को देखते हुए दौड़ के दौरान पूरे रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और वाहनों की आवाजाही को रोक लगा दी गयी थी. पूरे दौड़ में यातायात पुलिस व सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे.

जगह-जगह पर सड़क किनारे तैनात विभिन्न संगठनों की महिला कार्यकर्ता एवं छात्र सभी धावकों का हौसला बढ़ा रहे थे. इस बार धावकों से ना ही कोई इंट्री फीस ली गयी थी और न ही किसी प्रकार का शुल्क लिया गया. सभी धावकों को आयोजकों के द्वारा नि:शुल्क टी-शर्ट और टोपी भी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें