देवघर : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इसके लिए तिथि व जगह की घोषणा कर दी गयी तथा इसे संघर्ष यात्रा नाम दिया गया है. संघर्ष यात्रा की शुरुआत 20 फरवरी को बाबा नगरी से की जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में देवघर से संघर्ष यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री सह जेएमएम के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर पार्टी की बैठक में घोषणा की है. इस संबंध में निर्मला भारती ने बताया कि यात्रा पूरे 11 दिन तक चलेगी. यह देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा व साहेबगंज जिला में होगी. इसका विधिवत समापन साहेबगंज जिला के भोगनाडीह में विशाल सभा के साथ की जायेगी.
बैठक में देवघर जिला से जिला अध्यक्ष देवघर नरसिंह मुर्मू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शुशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी आदि शामिल हुए थे. इस संबंध में अंग्रेज दास ने बताया कि संघर्ष यात्रा को लेकर नौ फरवरी को बैद्यनाथ धाम स्टेशन रोड स्थित एक होटल में दिन के 11:30 बजे बैठक रखी गयी है. इसमें जिला से लेकर पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश साह, अंग्रेज दास, नंद लाल, विजय कुमार, शीला सिंह, मुस्कान खातुन आदि जुटे हुए हैं.