मारगोमुंडा : झामुमो का स्थापना दिवस मनाकर दुमका से लौट रहे एक बच्चे व तीन महिला समेत पांच लोगों का सड़क दुर्घटना में सारठ केचुआबांक के निकट मौत के बाद पांचों का शव शाम को बाघमारा पहुंचा. सभी का शव जैसे ही गांव पहुंचा, वैसे ही रोने बिलखने की चीख चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजन शवों को पहचानने में जुट गये थे. घटना की खबर सुनकर आसपास के कई गांव के सैकड़ों लोग सांत्वना देने व घटना की जानकारी लेने बाघमारा पहुंच गये.
मां व सात साल के बेटे को खोने से टूट गया परिवार : सड़क हादसे में मारी गयी 28 वर्षीय गलोबी मुर्मू व उसका सात वर्षीय पुत्र सुनील मरांडी की मौत से पूरा परिवार टूट गया है. सात वर्षीय बच्चे का खोने का दर्द न सिर्फ उसके घर में बल्कि पूरे गांव में दिख रहा है. मृतका का पति भी 2015 में असमायिक निधन हो चुका था.
महिला का एक चार वर्षीय पुत्री पार्वती मरांडी के अलावे ससुर सीदल मरांडी, देवर सीताराम मरांडी, सुनील मरांडी, हकीम मरांडी, योगेंद्र मरांडी समेत दादी सास 85 वर्षीय मंगोली हेंब्रम घर में है. इसकी घर की माली हालात भी पति के मौत के बाद से ही काफी खराब चल रही है.
मजदूरी करती थी सूरजमुनी, परिजनों में पसरा मातम
हादसे में मारी गयी 50 वर्षीय सूरजमुनी सोरेन गांव में ही मजदूरी करती थी. वह अपने पीछे पति नैयन टुडू के अलावे 25 वर्षीय पुत्र दिलीप, उसकी पत्नी व 13 वर्षीय विकास को छोड़ गयी है. बताया जाता है कि आर्थिक रूप से पूरे परिवार की स्थिति दयनीय है और मजदूरी पर ही पूरा परिवार टिका हुआ है. घर भी मिट्टी व खपरैल से बना हुआ है.
सूरजमुनी की मौत से पूरे परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है.पति व बेटे को छोड़ गयी महिला : हादसे में मारी गयी 40 वर्षीय पवनपति बेसरा अपने पीछे पति छोटे लाल हांसदा के अलावे 15 वर्षीय पुत्री सुनीता हांसदा व 10 वर्षीय पुत्र राकेश हांसदा को छोड़ गयी है. उसका ससुर व सास भी अभी जीवित है. इसका भी पूरा परिवार गांव या अगल बगल में मनरेगा समेत अन्य जगहों पर मजदूरी कर परिवार चलाता था. मिट्टी व खपरैल के घर रहता है.
60 साल की उम्र में हादसे का हुई शिकार
60 वर्षीय बदन हांसदा अपने पीछे पत्नी सरोदी के अलावे पुत्र बबलू हांसदा, शंभु हांसदा, पंकज हांसदा के अलावे नाती पोता से भरा परिवार छोड़ गया है. हालांकि, बदन का भी पूरा परिवार मजदूरी से ही घर चलाता था.
मृतक के परिजनों को दिये जायेंगे 50-50 हजार : श्रम मंत्री
- शोक जताने बाघमारा गांव भी पहुंचे श्रम मंत्री, तीन दिनों में कैंप लगवाकर लाभ दिलाने का दिया भरोसा
- कहा, झामुमो ने रैली में बच्चों को ले जाकर मानवता को किया शर्मसार
- मृतकों में एक बच्चा तथा घायलों में भी शामिल भी हैं कई बच्चे-बच्चियां
सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर श्रम मंत्री सह मधुपुर विधायक राज पलिवार घायलों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों को त्वरित इलाज करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार समेत डीएस डॉ विजय व डॉक्टरों को दिया. मंत्री ने कहा कि इलाज में कोई कोताही व कमी नहीं हो. इसके बाद मेधा सेवा सदन में भर्ती घायलों से भी वे मिलने पहुंचे. हादसे में मृत लोगों के प्रति उन्होंने दु:ख जताया व शोक संतप्त परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
बाद में मंत्री एसडीओ व बीडीओ के साथ मृतकों व घायलों के परिजनों को सांत्वना देने उनके गांव मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव भी पहुंचे. श्रम मंत्री ने मृतक परिजनों को सीएम विवेकाधीन कोष से 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही तीन दिनों के अंदर गांव में कैंप लगाकर सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन, इंदिरा आवास व अन्य लाभ दिलाने का भरोसा दिया.
वहीं घायलों को भी उन्होंने उचित लाभ दिलाने की बात कही. मंत्री ने कहा कि आदिवासियों को झामुमो गुमराह कर रैली में ले गयी. यहां तक कि भीड़ दिखाने के लिए बच्चों को भी ले जाया गया. इसका उदाहरण है कि मृतकों में एक बच्चा शामिल है. घायलों में भी कई बच्चे-बच्चियां शामिल हैं. रैली समाप्त हो जाने के बाद सभी को झामुमो द्वारा ऐसे ही छोड़ दिया गया. संकट के वक्त झामुमो उनलोगों की सुधि लेने नहीं आया. घटनास्थल पर सभी घायल तड़प रहे थे, जिसे प्रशासन ने अस्पताल तक पहुंचाया.
मृतक के परिजनों व घायलों के साथ झामुमो का संगठन खड़ा : हेमंत
देवघर : सड़क हादसे में जख्मी हुए लोगों का हालचाल लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घटना के करीब 12 घंटे बाद रविवार की शाम करीब पौने चार बजे दुमका से देवघर पहुंचे. पहले वे कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन पहुंचे. वहां आइसीयू व जेनरल वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया. इसके बाद डॉ संजय कुमार से घायलों के इलाज व स्थिति के बारे में जानकारी ली. फिर वे सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों से मिले.
मरीजों के इलाज के बारे में उन्होंने सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये. घटना पर दु:ख जताते हुए पूर्व सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सभी मृतक व घायल झामुमो के समर्पित कार्यकर्ता हैं. घटना के बाद प्रशासन की भूमिका की भी उन्होंने सराहना की. प्रशासनिक स्तर पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में भी घायलों का बेहतर इलाज किया गया. हेमंत ने कहा : यह दुर्घटना कैसे हुई, जांच का विषय है.
आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन व घायलों के साथ पूरा झामुमो संगठन खड़ा है. पार्टी की ओर से आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से हरसंभव मदद का भी उन्होंने भरोसा दिया. पार्टी हर कदम पर मृतक परिजनों व घायलों के साथ है.
जब भी कोई जरूरत मृतक परिजनों व घायलों को होगी, पार्टी की ओर से मदद की जायेगी. इस अवसर पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, अंग्रेज दास व अन्य मौजूद थे. बाद में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सभी मृतक परिजनों को सांत्वना देने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव भी गये.
हेमंत ने मृतक के आश्रितों को पार्टी फंड से दी 10-10 हजार की सहायता
मारगोमुंडा : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार शाम को बाघमारा गांव पहुंचकर केचुआबांक में सड़क हादसे में मारे गये पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले व सांत्वना दी. पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि घटना में मारे गये सभी उनके पार्टी के कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि सबों के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है.
श्री सोरेन ने मृत पांचो के आश्रितो को अपने पार्टी फंड से 35-35 हजार देने की घोषणा किया. उन्होंने तत्काल अंतिम संस्कार के लिए पांचो परिजनो को 10-10 हजार नगद दे दिया. उन्होंने कहा कि रैली से लौटने के दौरान जो भी मारे गये है. उनके पढाई का सारा खर्च झामुमो उठायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में जो भी व्यक्ति घायल है उन्हें बेहतर बेहतर से इलाज मुहैया कराया जायेगा.
उन्होंने संताली भाषा में भी सबों को समझाया. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व स्पीकर शशांक शेख भोक्ता, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, झामुमो जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, हफीजुल हसन, झाविमो नेता सहीम खान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, जिप सदस्य इमरान अंसारी, उप प्रमुख डुगु टुडू, मुर्शीद अली आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.