देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह निवासी लक्ष्मण महथा के गायब सात वर्षीय पुत्र परमेश्वर कुमार की लाश तीन दिन बाद बुधवार सुबह पुनासी डैम से मिली. खेलने के दौरान वह घर के समीप से ही 20 जनवरी को गायब हुआ था. इसके बाद उसके पिता की शिकायत पर जसीडीह थाने में परमेश्वर के अपहरण का एफआइआर दर्ज किया गया था.
इधर बुधवार सुबह में जसीडीह थाने की पुलिस परमेश्वर के फूफा देवीपुर थाना क्षेत्र के पहरिडीह निवासी जितेंद्र महथा समेत केवलपुर गांव निवासी कन्हैया चांद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, इसी बीच उसकी लाश पुनासी डैम में होने की सूचना मिली. पुलिस ने परमेश्वर की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
मृतक के परिजन फूफा पर ही परमेश्वर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है.