Advertisement
भारी विरोध के बीच कब्जे में ली गयी टाइटल-सूट की जमीन
मधुपुर : शहर के हाजी गली में न्यायालय के आदेश पर जमीन खाली कराने गये दंडाधिकारी व पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस बीच दोनों पक्षों से धक्का मुक्की भी हो गयी. घटना में एक महिला भी घायल हो गयी. मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनीष रंजन ने बताया कि अब्दुल कबीर बनाम […]
मधुपुर : शहर के हाजी गली में न्यायालय के आदेश पर जमीन खाली कराने गये दंडाधिकारी व पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस बीच दोनों पक्षों से धक्का मुक्की भी हो गयी.
घटना में एक महिला भी घायल हो गयी. मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनीष रंजन ने बताया कि अब्दुल कबीर बनाम छोटु धोबी व अन्य के बीच न्यायालय में 2007 से मामला चल रहा था. जिसमें देवघर सब जज वन के न्यायालय ने कबीर के पक्ष में फैसला देते हुए छोटु धोबी के कब्जे से जमीन मुक्त कराने का भी आदेश दिया था.
इसी मामले में वे पुलिस बल के साथ जमीन को खाली कराने रविवार को पहुंचे. इधर, छोटु व उसके परिवार जमीन खाली करने के पक्ष में नहीं थे और इसका विरोध करने लगे. इसी क्रम में धक्का मुक्की भी हुई, जिसमें छोटु की मां घायल हो गयी. इधर जमीन खाली कराने के बाद हाजी गली सड़क के बीचोबीच निर्माण सामग्री डाल दिया गया. जिसके कारण सड़क घंटों अवरुद्ध रहा. आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement