देवघर: देवघर जिला प्रशासन इस बार श्रावणी मेले में बाबा पर जलार्पण के लिए टाइम स्लॉट प्रवेश-कार्ड को लागू कर रहा है. कांवरिये प्रवेश-कार्ड के जरिये ही जलार्पण कर पायेंगे. फोटोयुक्त यह कार्ड नि:शुल्क होगा.
इसका ट्रायल 25 जून से शुरू हो रहा है. ट्रायल अवधि में शिवगंगा स्थित संस्कृत स्कूल व मंदिर के प्रशासनिक भवन में काउंटर खोला जायेगा. अगर ट्रायल सफल होता है तो श्रावणी मेले के दौरान कई जगहों पर काउंटर खोलने की योजना है. यह जानकारी सोमवार को मंदिर प्रभारी बीके झा ने प्रेस वार्ता में दी.
प्रवेश-कार्ड में जलार्पण के समय की जानकारी : कांवरिया पथ व मेला परिसर में कई काउंटर पर भक्तों को प्रवेश-कार्ड दिया जायेगा. काउंटर में पहले भक्तों का फोटो खींचा जायेगा. इसके बाद नाम, पता व मंदिर में प्रवेश का निर्धारित समय उद्धरित कर कार्ड दिया जायेगा, जो पूरी तरह से कंप्यूटराइज होगा. कार्ड को लेकर भक्त निर्धारित समय पर सीधे मंदिर परिसर में स्थित संस्कार मंडप में प्रवेश कर जायेंगे. यहां कार्ड की स्कैनिंग जांच होगी.
इसके बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जायेगा. निर्धारित समय पर भक्त कतार के माध्यम से जलार्पण कर सकेंगे. ट्रायल अब श्रवणी मेला शुरू होने तक जारी रहेगा. वहीं स्थानीय पुरोहित परिवार को इससे अलग रखा गया है. इन लोगों के लिये जलार्पण की अलग से व्यवस्था की गयी है. मौके पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, प्रवेश कार्ड को स्टॉल करने आयी त्रिलोक सेक्यूरिटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश गौद आदि मौजूद थे.