Advertisement
देवघर : सड़क किनारे सूखे पेड़ न बन जाये हादसे का सबब
वन विभाग पेड़ कटवाने के लिए विभाग को करेगा पत्राचार देवघर-बासुकिनाथ पथ पर दुमका सीमा तक कुल 28 सूखे पेड़ देवघर : देवघर-दुमका, जसीडीह, दर्दमारा व सारवां रोड के किनारे दर्जनों की संख्या में सूखे पेड़ लटक रहे हैं. यह सूखे पेड़ अक्सर दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं. कांवरिया वाहन गुजरने वाले देवघर-बासुकिनाथ […]
वन विभाग पेड़ कटवाने के लिए विभाग को करेगा पत्राचार
देवघर-बासुकिनाथ पथ पर दुमका सीमा तक कुल 28 सूखे पेड़
देवघर : देवघर-दुमका, जसीडीह, दर्दमारा व सारवां रोड के किनारे दर्जनों की संख्या में सूखे पेड़ लटक रहे हैं. यह सूखे पेड़ अक्सर दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं. कांवरिया वाहन गुजरने वाले देवघर-बासुकिनाथ पथ पर 28 सूखे पेड़ हैं. चंदनाठाढ़ी मोड़ पर तीन सूखे पेड़ को हटाने की सूचना दिये जाने के बाद भी विभाग द्वारा नहीं हटाये जाने पर ग्रामीणों ने पेड़ को जला दिये. इस रोड में देवघर से दुमका सीमा तक कुल 28 सूखे पेड़ हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
10 वर्ष पहले चौपामोड़ के पास एक सूखा पेड़ गिरने से एक व्यक्ति का सिर फट गया था. बाद में इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी. यह सूखे पेड़ जानलेवा बने हुए हैं. तीन माह पूर्व देवघर-गोड्डा रोड में सूखे पेड़ को एनएच ने ऑक्शन कर कटवाया था. शेष अन्य मार्गों के सूखे पेड़ा को अब तक नहीं कटवाया गया है. पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे भी कई सूखे पेड़ हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement