15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : एसकेएमयू के अधीन हुआ बीएड कॉलेज

देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के अधीन संचालित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर को उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड को स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रशासन व नियंत्रण उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड के अधीन होगा. महाविद्यालय को बीएड के पाठ्यक्रम को संचालित करने के लिए […]

देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के अधीन संचालित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर को उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड को स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रशासन व नियंत्रण उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड के अधीन होगा. महाविद्यालय को बीएड के पाठ्यक्रम को संचालित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) से मान्यता प्राप्त है.
चालू वित्तीय वर्ष 18-19 में राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्थापना व्यय के लिए उपलब्ध बजट उपबंध को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड को प्रत्यार्पित किया जायेगा. द्वितीय अनुपूरक आगणन अथवा स्थापित प्रक्रिया के माध्यम से उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड द्वारा महाविद्यालय पर होने वाले व्यय राशि का उपबंध किया जायेगा.
महाविद्यालय को स्थानांतरित किये जाने के बाद स्वीकृत पद के विरुद्ध पदस्थापित व कार्यरत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के पदाधिकारी व कर्मचारी जैसे झारखंड शिक्षा सेवा के पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची में योगदान देंगे.
प्राचार्य अपना पूरा प्रभार उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड द्वारा अधिकृत पदाधिकारी को साैपेंगे. ताकि विस्तृत सूचनाएं स्कूली शिक्षा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची को देंगे. निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel