15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में बढ़ी आपराधिक घटनाएं, जबतक एक घटना सुलझाने में जुटती पुलिस, हो गयी दूसरी वारदात

देवघर : देवघर में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है. एक तरफ पुलिस हेलमेट चेकिंग अभियान चलाकर फाइन वसूलने में जुटी रहती है, दूसरी तरफ अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. प्रतिदिन शहर के टावर घड़ी, राय एंड कंपनी, बिग बाजार, कुंडा चौक, बैद्यनाथपुर चौक आदि विभिन्न चौराहों […]

देवघर : देवघर में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है. एक तरफ पुलिस हेलमेट चेकिंग अभियान चलाकर फाइन वसूलने में जुटी रहती है, दूसरी तरफ अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं.
प्रतिदिन शहर के टावर घड़ी, राय एंड कंपनी, बिग बाजार, कुंडा चौक, बैद्यनाथपुर चौक आदि विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. शहर में जगह-जगह गश्ती दल व ट्रैफिक पोस्ट है.
फिर भी अपराधी अपने मंसूबे में सफल होकर आसानी से भागने में सफल हो जाते हैं. सारठ के बामनगामा निवासी इंद्रदेव की बुलेट की डिक्की से पैसे निकालने की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज एक दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गयी.
अपराधी कितनी साफगोई से घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं व इंद्रदेव को पता भी नहीं चलता. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को पूरा घटनाक्रम कैमरे में देखकर ही पता चला.
घटना के बाद निकलती है देवघर पुलिस
देवघर पुलिस घटना के बाद गंभीर होती है. अपराधियाें पर लगाम कसने के लिए पहले से कुछ नहीं करती है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रही है. देवघर पुलिस पहले की ही घटना को सुलझाने में लगी रहती है.
अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. एक घटना का भंडाफोड़ पुलिस कर नहीं पाती है, तबतक दूसरी घटना हो जाती है. शहर में दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी की हत्या के मुख्य अपराधी पकड़ा भी नहीं गया है. इधर, पैसे लेकर भागने के कई मामले आ चुके हैं.
इधर, देर रात तक होटलों में चली छापेमारी, कमरे में रहने वालों से हुई पूछताछ
देवघर : दिनभर में लूट की दो-दो वारदात के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में देर रात तक होटल, आश्रम व धर्मशालाओं में छापेमारी की गयी. टीम रात के साढ़े नौ बजे बाद शहर के आधा दर्जन से अधिक जगहों पर गयी. सभी जगह रजिस्टर मिलान किया व कमरों में रहने वालों का सत्यापन किया.
पुलिस को कुछ लोगों पर शक भी हुआ. उनसे पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें