देवघर : खागा-दिघरी पथ निर्माण कार्य में लेवी की मांग को लेकर कथित माओवादियों ने सड़क का काम बंद करा दिया है. इस सड़क निर्माण के लिए महेशबथना मौजा पर बने कैंप में 12 दिसंबर की शाम छह बजे हथियार से लैस तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे थे. गाली-गलौज करते हुए वहां रह रहे मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर, मुंशी को काम बंद रखने की धमकी दी.
उन्होंने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पूर्वोतर बिहार बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर व उत्तरी झारखंड सबजोनल कमिटी के लेटर हेड पर लिखा पत्र भी थमाया.
