Advertisement
देवघर : अभिषेक गोलीकांड का आरोपित छोटू धपरा को पुलिस ने दबोचा
देवघर : आशाराम केशान रोड निवासी अभिषेक कुमार राय को गोली मार कर घायल करने के मामले में आरोपित बनाये गये छोटू धपरा को पुलिस ने एक किलोमीटर खदेड़कर स्टेडियम के समीप से सारवां मोड़ पर पकड़ा गया. यह जानकारी एसपी नरेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि छोटू को नगर थाने के हवाले कर […]
देवघर : आशाराम केशान रोड निवासी अभिषेक कुमार राय को गोली मार कर घायल करने के मामले में आरोपित बनाये गये छोटू धपरा को पुलिस ने एक किलोमीटर खदेड़कर स्टेडियम के समीप से सारवां मोड़ पर पकड़ा गया. यह जानकारी एसपी नरेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि छोटू को नगर थाने के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद से ही छोटू फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि छोटू धपरा जिला बदर अपराधी है.
उस पर दो आर्म्स एक्ट, एक छिनतई व एक छेड़छाड़ व छिनतई की एफआइआर नगर थाने में दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी में एएसआई फैयाज सहित हवलदार महेंद्र रजक, ट्रैफिक हवलदार सच्चिदानन्द सिंह व पुलिसकर्मी पंकज कुमार शामिल थे. छोटू क्लब ग्राउंड में रहता था. बताते चलें कि अभिषेक राय को आशाराम केशान रोड स्थित चापानल के पास बबुआ ने कमर से पिस्तौल निकाला और जान मारने की नीयत से अभिषेक को गोली मार दी थी. मामले को लेकर अभिषेक के भाई छोटू कुमार ने बबुआ सिंह व छोटू धपरा के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement