10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकांत रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने सरेशाम कोचिंग संचालक को मारी गोली, धनबाद रेफर

देवघर : बेलाबगान श्रीकांत रोड में इलाहाबाद जोनल ऑफिस के समीप शाम करीब छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह छोटा नोखिल गांव निवासी सिंहेश्वर कुमार यादव को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. डॉ […]

देवघर : बेलाबगान श्रीकांत रोड में इलाहाबाद जोनल ऑफिस के समीप शाम करीब छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह छोटा नोखिल गांव निवासी सिंहेश्वर कुमार यादव को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.
डॉ एनएल पंडित व डॉ कुमार अनिकेत ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये धनबाद रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने आशंका जतायी है कि गोली सिंहेश्वर की जांघ में आर-पार हो गयी है. इंटरनल इंजूरी क्या है, वासकुलर डैमेज हुआ है या नहीं? इसलिये उसे बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया.
एक अधिवक्ता के साथ रहता है सिंहेश्वर : घटना स्थल समाहरणालय परिसर से महज 100 गज दूरी पर है. सिंहेश्वर देवघर में करीब 10 वर्ष से अधिवक्ता निलांजल गांगुली के साथ एक मकान में रह रहा है. वह कोचिंग क्लास चलाता है. वहीं पार्ट टाइम के लिये एक ट्रैक्टर भी चलवाता है.
उसने बताया कि शाम को वह तगादा के लिये चांदपुर गांव गया. वहां से राजेन्द्र यादव से बकाया 2500 रुपया लेकर यहां आया और फिर घर के पास एक होटल में तकादा करने गया था. वहां से निकल कर सड़क किनारे लघुशंका करने लगा. इस बीच एक पल्सर सहित दो बाइक पर सवार पांच युवक उसके पास आकर रुका और कहने लगा कि इस मकान को तुम खाली कर दो.
इसी बात को लेकर सिंहेश्वर के साथ बकझक हुई और एक युवक ने उसे करीब से गोली मार दी. गोली उसके बायें पैर के जांघ से आर-पार हो गयी. घटना के बाद सभी युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटनास्थल के कुछ ही कदम की दूरी पर वह घर है जहां सिंहेश्वर रहता है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार व बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी आरबी सिंह सदर अस्पताल पहुंचे.
घायल सिंहेश्वर से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस को दिये बयान में सिंहेश्वर ने बताया है कि घटना में बसमता कोरियासा निवासी सोनू यादव उर्फ छोटू, सिंघवा निवासी अमर यादव व कुंडा थाना क्षेत्र निवासी विक्रम यादव शामिल है. उसे गोली छोटू ने मारी है. दो अन्य को वह नहीं पहचान सका. उसने बताया कि किसी से पूर्व की कोई दुश्मनी नहीं है, फिर उसे क्यों गोली मारी गयी यह नहीं पता है. सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद पुलिस की सुरक्षा में सिंहेश्वर को बेहतर इलाज के लिये धनबाद भेज दिया गया.
रुकते ही बदमाशों ने कहा : जिस घर में रहते हो कर दो खाली और चला दी गोली
गोलीकांड में कोरियासा बसमता निवासी सोनू उर्फ छोटू यादव सहित सिंघवा निवासी अमर यादव व कुंडा थाना क्षेत्र निवासी विक्रम यादव शामिल
तीनों की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी
कोचिंग संचालक, जो अपना ट्रैक्टर भी चलवाता है, को शाम करीब छह बजे दो बाइक से पहुंचे बदमाशों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. घटना में पांच युवकों की संलिप्तता आयी है, जिसमें तीन के नाम का पता चल गया है. उनलोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करायी जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel