Advertisement
बिहार भेजे जा रहे 25 मवेशी जब्त, छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर और मवेशी व्यापारी भाग निकले
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के छीट बलथर गांव के पास पुलिस ने देर शाम छापेमारी कर दो ट्रक में 25 मवेशियों को जब्त किया. पुलिस ट्रक समेत मवेशियों को थाने ले आयी. छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर और मवेशी व्यापारी भाग निकले. इन मवेशियों को बिहार सीमा से सटे छीट बलथर के पास ट्रकों […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के छीट बलथर गांव के पास पुलिस ने देर शाम छापेमारी कर दो ट्रक में 25 मवेशियों को जब्त किया. पुलिस ट्रक समेत मवेशियों को थाने ले आयी. छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर और मवेशी व्यापारी भाग निकले. इन मवेशियों को बिहार सीमा से सटे छीट बलथर के पास ट्रकों में अवैध रूप से लोड कर बिहार के अररिया भेजा जा रहा था.
ट्रक से भैंस व भैंसा बरामद किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी में मुख्यालय डीएसपी राजकिशोर और थाना प्रभारी दीपक कुमार शामिल थे. बताया जाता है कि मोहनपुरहाट और सिमरा मोड़ से बड़े पैमाने पर भैंस की खरीदारी कर छीट बलथर में बिहार सीमा पर लोड कर अररिया भेजा जाता है. पुलिस को सूचना मिलने पर यह कार्रवाई हुई. पुलिस इस धंधे में लिप्त बलथर और मोहनपुर समेत बाहर के व्यापारियों को तलाश रही है.
ऑटो पर बछड़ा ले जाते दो युवकों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
देवघर : बाजला चौक के समीप ऑटो पर लादकर पांच बछड़े को ले जाते हुए दो युवकों को विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सदस्यों ने पकड़ा और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही नगर थाने के एएसआइ रामानुज सिंह पीसीआर सहित गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे. ऑटो चालक शाहवीर सहित एक अन्य युवक को पूछताछ के लिए थाना ले गये.
तत्काल ऑटो पर ला रहे पांच बछड़ों को नगर पुलिस ने गोशाला में जमा करा दिया है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि गिरिडीह हटिया से वे लोग बछड़े लेकर गव्य विकास केंद्र ला रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement