Advertisement
दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत
देवघर : दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा बैंक के समीप तेजी व लापरवाही से आ रही टाटा मैक्सिमा गाड़ी (जेएच 15 जी 6076) अज्ञात वाहन से टकरा गयी. हादसे में टाटा मैक्सिमा गाड़ी पर सवार मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही तीरनगर पूजहर टोला निवासी चंदन पूजहर (28) व उसके मामा जरमुंडी […]
देवघर : दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा बैंक के समीप तेजी व लापरवाही से आ रही टाटा मैक्सिमा गाड़ी (जेएच 15 जी 6076) अज्ञात वाहन से टकरा गयी. हादसे में टाटा मैक्सिमा गाड़ी पर सवार मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही तीरनगर पूजहर टोला निवासी चंदन पूजहर (28) व उसके मामा जरमुंडी थाना क्षेत्र के डूबा गांव निवासी पलटू पूजहर (30) गंभीर रूप से घायल हो गये. मोहनपुर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने चंदन को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ देर तक इलाज चलने के बाद पलटू की भी मौत हो गयी.
चंदन के भाई जयनाथ पूजहर ने बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दिये बयान में कहा कि शुक्रवार को चंदन अपना मामा घर डूबा गया था. वहां से मामा पलटू के साथ काली पूजा मेला देखने सहारा बाजार गया. मेला देखने के बाद दोनों उसी गाड़ी से तीरनगर वापस लौट रहे थे. सिरसा बैंक के पास पहुंचते ही चालक प्रमोद सिंह तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अज्ञात वाहन में ठाेंक दिया. बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मामा-भांजे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement