21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाने थाने पहुंचे कृषि मंत्री, पर फाइन के बाद ही छोड़ा गया

सारठ : जिले में बालू घाटों को बंदोबस्ती नहीं होने से हर दिन नदियों से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इस मुद्दे में सारठ में ऐसी स्थिति बन गयी कि मंत्री व डीएमओ को आमने-सामने होना पड़ गया. हालांकि डीएमओ ने मंत्री की बात नहीं मानी और जब्त ट्रैक्टरों से चार-चार […]

सारठ : जिले में बालू घाटों को बंदोबस्ती नहीं होने से हर दिन नदियों से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इस मुद्दे में सारठ में ऐसी स्थिति बन गयी कि मंत्री व डीएमओ को आमने-सामने होना पड़ गया. हालांकि डीएमओ ने मंत्री की बात नहीं मानी और जब्त ट्रैक्टरों से चार-चार हजार फाइन लेने के बाद ही छोड़ा.
रविवार को डीएमओ राजेश कुमार ने छापेमारी को पतरो व अजय नदी घाट से बालू लोड कर ले जाते 14 ट्रैक्टर को जब्त किया. डीएमओ की कार्रवाई को लेकर ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया. डीएमओ से कहा गया कि वे सभी प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय के लिए बालू ले जा रहे हैं. सभी ने ट्रैक्टर छोड़ने की मांग की.
इतने में पालाजोरी शिलान्यास के लिए जा रहे कृषि मंत्री रणधीर सिंह को ट्रैक्टर चालकों ने सारठ चौक पर रोक कर ट्रैक्टर छुड़वाने की मांग की. लोगों की मांग पर कृषि मंत्री रणघीर सिंह थाना पहुंचे. डीएमओ से ट्रैक्टर जब्ती के बाबत पूछताछ की.डीएमआे ने पढ़ाया मंत्री को नियम का पाठ : डीएमओ ने बताया कि नियमानुसार ट्रैक्टर मालिकों पर जुर्माना किया जाना है. कृषि मंत्री सिंह ने डीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी लोग अपने-अपने आवास, शौचालय बनाने के लिए बालू ले जा रहे हैं.
क्योकि यहां कोई बंदोबस्ती घाट भी नहीं है. मंत्री ने बिना फाइन लिये ही ट्रैक्टर को छाेड़ने को कहा. वहीं डीएमओ ने नियमानुसार फाइन लेकर ही ट्रैक्टर छोड़ने की बात कही. अंत में सभी ट्रैक्टर को चार-चार फाइन लेकर छोड़ने की बात कही गयी. थाना में मुख्य रूप से एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सहायक खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद, एएसआइ संतोष कुमार, अजय कुमार सिंह, श्रीनारायण राय समेत कई लोग थे.
जल्द होगी बालू घाट की बंदोबस्ती : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि सारठ क्षेत्र में अजय एवं पतरो नदी पर तीन घाट की बंदोबस्ती की बात सोमवार को रांची में होने वाली बैठक में रखेंगे. जल्द ही बालू घाट की बंदोबस्ती करायी जायेगी. इससे लाभुकों को पीएम आवास, शौचालय, मछुवारा आवास, पीसीसी, नाली आदि योजना के लिए कार्य हो सकेगा. बालू उपलब्ध नहीं होने पर विकास कार्य में भारी परेशानी होने की लगातार शिकायत मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें