Advertisement
देवघर : दहेज प्रथा मिटाने में भूमिका निभायेगा समाज
देवघर : कुशवाहा सेवा सदन में देवघर जिला कुशवाहा महासभा की एक बैठक समाजसेवी मन्नू प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि संगठित होकर संघर्ष की जरूरत समय की मांग है. इसमें समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक हुए. प्रमंडलीय अध्यक्ष अजीत कुमार मांझी शरीक हुए. उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी के लिए […]
देवघर : कुशवाहा सेवा सदन में देवघर जिला कुशवाहा महासभा की एक बैठक समाजसेवी मन्नू प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि संगठित होकर संघर्ष की जरूरत समय की मांग है. इसमें समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक हुए. प्रमंडलीय अध्यक्ष अजीत कुमार मांझी शरीक हुए. उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है. दुमका जिला के अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम कुमार मंडल ने कहा कि समाज में बढ़ रहे दहेज प्रथा को मिटाने की जरूरत है. इससे गरीब परिवार की बेटियां पीड़ित है.
युवा नेता अरुण कुमार महतो ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है. निर्माणाधीन कुशवाहा सेवा सदन को शीघ्र पूरा करने के लिए मेहनत करने की बात बैठक में रखी. लाल मोहन मांझी ने कहा कि हर क्षेत्र में कुशवाहा समाज को एक मजबूत प्रतिनिधि देने की जरूरत है. इसके अलावा आने वाले चुनाव में गोलबंद होकर अपने प्रतिनिधि देने, दहेज प्रथा मिटाने, छात्र-छात्राओं के लिए हरेक जिले में कुशवाहा छात्रावास बनाने, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने आदि का प्रस्ताव लिया गया. इस अवसर पर गोकुल महतो, उज्ज्वल मंडल, कृष्ण कुमार महतो, राजेंद्र मरीक, होरील मरीक, नागेंद्र कुशवाहा आदि थे. अतिथियों का स्वागत कुशवाहा महासभा के नरेंद्र कुमार ने किया.
प्रखंड प्रतिनिधियों का हुआ मनोनयन
इस अवसर पर सर्वसम्मति से कई प्रखंड प्रतिनिधियों का मनोनयन किया गया.जानकारी के अनुसार देवघर प्रखंड के राजेंद्र मरीक, लालमोहन मांझी, मोहनपुर प्रखंड प्रतिनिधि के विंदेश्वरी पंजियारा व भुनेश्वर चौधरी, देवीपुर प्रखंड के होरील मरीक, शंकर कुशवाहा, मधुपुर प्रखंड के धनंजय वर्मा व विनोद वर्मा, सारवां प्रखंड के कुलदीप वर्मा व विनोद वर्मा को मनोनीत किया गया. अगली बैठक सारवां में 18 नवंबर को रखी गयी है.
देवघर : सामाजिक समरसता मंच का संताल परगना प्रमंडल स्तर का सम्मेलन आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी में विभाग संचालक मधुसूदन मंडल की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर्ड बैंक प्रबंधक सुरेश प्रसाद दास ने मंच की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता के तौर पर इस मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक रवींद्र किरकोले ने कहा कि देश में जब से सामाजिक विषमता आरंभ हुई है, मंच विरोध करता रहा है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने से विषमता दूर नहीं होगी, बल्कि धरातल पर उतारने की जरूरत है. इस कार्य के परिणाम भी आ रहे हैं. किरकोले ने कहा कि वर्तमान समय में लड़के-लड़कियां जात-पात को धता बता कर विवाह रचा रहे हैं जो समरसता का ही प्रतिफल है. प्रांतीय संयोजक दिनेश मंडल ने कहा कि जात-पात के विभेद से देश के विकास में बाधा आ रही है. विषमता के चलते ही देश गुलाम हुआ था.
इसे मिटाने के लिए समरसता मंच का गठन किया गया है. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय समिति की वरिष्ठ सदस्य ममता कुमारी ने व अतिथियों का स्वागत जिला संयोजक बिनोद सिंह ने किया. सम्मेलन में देवघर,दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़ आदि जगहों से कार्यकर्ता शरीक हुए. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, चेतना विकास के कुमार रंजन, भागवत रविदास, चंदन सिंह, राजकिशोर गुप्ता, डा राजेश कुमार, मुन्ना शर्मा, रमेश ठाकुर, रीता वर्मा आदि ने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement