Advertisement
देवघर : स्कॉरपियो ने स्कूटी सवार महिला को मारा धक्का, मौत
संताल परगना में दुर्घटनाओं में 16 की मौत देवघर : विजयादशमी की रात में करीब 9:30 बजे देवघर कॉलेज पथ पर नीलकंठ विहार कॉलोनी के समीप तेज गति से आ रही सफेद स्कॉरपियो (जेएच 02 एजे 8704) ने सामने से आ रही स्कूटी (जेएच 02 जी 2347) में जोरदार धक्का मारा. इसके बाद स्कॉरपियो सामने […]
संताल परगना में दुर्घटनाओं में 16 की मौत
देवघर : विजयादशमी की रात में करीब 9:30 बजे देवघर कॉलेज पथ पर नीलकंठ विहार कॉलोनी के समीप तेज गति से आ रही सफेद स्कॉरपियो (जेएच 02 एजे 8704) ने सामने से आ रही स्कूटी (जेएच 02 जी 2347) में जोरदार धक्का मारा. इसके बाद स्कॉरपियो सामने के बिजली पोल में धक्का मारते हुए आगे एक गड्ढे में जा गिरी. घटना में स्कूटी सवार नीलकंठ विहार मुहल्ले की जूली तिवारी सहित उसके पुत्र ऋषभ कुमार व पुत्री प्राची कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाद में इलाज के दौरान जूली तिवारी (30) की कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में मौत हो गयी.
महिला का पति प्रदीप तिवारी जम्मू में बीएसएफ के पद पर हैं. वहीं डॉक्टर ने उसके पुत्र ऋषभ व पुत्री प्राची की हालत नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन दोनों बच्चों को इलाज के लिये कोलकाता ले गये. घटना में स्कॉरपियो सवार रिखिया थाना प्रभारी राजीव रंजन भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने थाना प्रभारी राजीव के ठुड्डी व सर्वाइकल में गंभीर चोट बताते हुए बेहतर इलाज के लिये रांची रेफर कर दिया. थाना प्रभारी राजीव के अलावे घटना के वक्त उक्त स्कॉरपियो पर रांची के पत्रकार सानू के अलावा अन्य तीन लोग भी सवार थे.
थाना प्रभारी को घायलावस्था में छोड़ कर भागे सभी
घटना के बाद थाना प्रभारी को घायल हालत में वे सभी स्कॉरपियो पर ही छोड़कर फरार हो गये. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे. घायलों को उठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. लोगों के मुताबिक स्कॉरपियो पर सवार सभी नशे में थे. घटनास्थल से कुछ भीड़ घटी तब, फिर पत्रकार स्कॉरपियो देखने के लिये घटनास्थल पहुंचे. इसी बीच कुछ आक्रोशित लोगों की उसपर नजर पड़ गयी और वे लोग उसपर टूट पड़े.
इस दौरान पत्रकार के साथ उन लोगों ने हाथापाई का प्रयास किया. उस क्रम में पत्रकार की कमीज भी फट गयी. घटना को लेकर जूली के मामा ससुर जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी अशोक तिवारी के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. डीटीओ कार्यालय से स्कॉरपियो का डिटेल्स निकालने पर जानकारी हुई कि गाड़ी हजारीबाग जिले के केरेडारी खलारी निवासी बालकृष्ण विश्वकर्मा के नाम से पंजीकृत है.
कौन चला रहा था गाड़ी, जांच में जुटी पुलिस
घटना के दौरान स्कॉरपियो कौन चला रहा था, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. लोगों के बीच चर्चा यह थी कि स्कॉरपियो पत्रकार चला रहा था और थाना प्रभारी बगल वाली सीट पर बैठे थे. बताया जाता है कि स्कॉरपियो पर सवार रांची के पत्रकार देवघर के ही रहने वाले हैं. हालांकि वे लोग घटना के पूर्व कहां से आ रहे थे, यह भी स्पष्ट नहीं हाे सका है.
एसपी का कोट
तिवारी चौक के समीप स्कॉरपियो ने स्कूटी में धक्का मार दिया था, जिससे स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गयी. घटना के दौरान उक्त स्कॉरपियो गाड़ी पर रिखिया थाना प्रभारी व रांची के एक पत्रकार साथ में थे. थाना प्रभारी भी घायल हुआ. घटना के बाद से थाना प्रभारी का रिवॉल्वर-गोली गायब है, जो अब तक नहीं मिला है.
नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी देवघर
थाना प्रभारी का सर्विस रिवॉल्वर व गोली हुआ गायब घटना के दौरान ही रिखिया थाना प्रभारी राजीव रंजन का सर्विस रिवॉल्वर सहित गोली व दो मोबाइल गायब हो गया. बाद में जेसीबी मंगाकर स्कॉरपियो के पास गड्ढे की झाड़ी साफ करायी गयी. गायब दोनों मोबाइल तो मिल गया, किंतु गायब सर्विस रिवॉल्वर व गोली का समाचार लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल सका है. थाना प्रभारी की गायब रिवॉल्वर-गोली की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement