Advertisement
नक्सली साहित्य व बैनर बरामद, प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने कहा – नक्सली जोनल कमांडर सिद्धो कोड़ा गिरोह का सदस्य था सुरेश व बालदेव
मधुपुर : मधुपुर के कारी पहाड़ी के पास बाइक के साथ पकड़े गये सुरेश हेंब्रम व बालदेव सोरेन नक्सलियों का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने दोनों के पास से तीन नक्सल साहित्य व एक बैनर बरामद किये हैं. यह जानकारी सोमवार को मधुपुर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ ललन ठाकुर ने दी है. […]
मधुपुर : मधुपुर के कारी पहाड़ी के पास बाइक के साथ पकड़े गये सुरेश हेंब्रम व बालदेव सोरेन नक्सलियों का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने दोनों के पास से तीन नक्सल साहित्य व एक बैनर बरामद किये हैं. यह जानकारी सोमवार को मधुपुर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ ललन ठाकुर ने दी है.
उन्होंने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का जोनल कमांडर सिदो कोड़ा मधुपुर व आसपास के इलाके में अपने संगठन विस्तार में लगा है. थाना क्षेत्र के कारी पहाड़ी की तरफ वह आनेवाला है. इस सूचना के बाद थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग लगायी गयी. चेकिंग स्थल पर वे लोग पहुंचे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया.
बाइक छोड़कर दोनों भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़कर दबोच लिया. पूछताछ में एक की पहचान गिरिडीह के भेलवाघाटी अंतर्गत चहल गांव निवासी बालदेव सोरेन व दूसरे की मधुपुर के कारी पहाड़ी निवासी सुरेश हेंब्रम के रूप में हुई. इनलोगों के पास से बाइक के अलावे तीन नक्सली साहित्य, एक नक्सलियों का बैनर व दो मोबाइल बरामद हुआ.
पूछताछ में दोनों ने अपने को कोड़ा गिरोह का सदस्य बताया. देवघर समेत कई जिलों की पुलिस सिदो कोड़ा की तलाश में है. जनवरी में चितरा थाना क्षेत्र में उसके प्रवेश की सूचना थी. जिसके बाद एसपी के नेतृत्व में वहां एक टीम भी तैनात हुई थी. लेकिन नक्सलियों को इसकी भनक लग गयी और वे लोग भाग निकले. इस दौरान उसके साथ सुरेश व बालदेव भी था.
उन्होंने कहा कि चितरा के ही पलमा में एक यात्रा मेला के दौरान संगठन विस्तार के लिए पलमा के पार्वती मरांडी के पास सिद्धो, सुरेश व बालदेव अपने दल के साथ गये थे. इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी थी. लेकिन वे लोग भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकलने में सफल हुए थे. सिदो इन लोगों के सहयोग से संगठन को चितरा और आसपास इलाके में फैलाना चाहते थे.
सुरेश व बालदेव नक्सलियों को हथियार, गोला-बारूद व राशन पहुंचाते थे. दोनों के पास से बरामद बाइक का नंबर एक स्पलेंडर का है. जबकि जब्त बाइक ग्लैमर है. सिदो ने ही दोनों को संगठन विस्तार के लिए यह बाइक मुहैया करायी थी. पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के नाम का पता चला है, जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है.
इन दोनों की सूचना पर मधुपुर के घघरजोरी से हिरासत में लिये गये शमशेर अंसारी से प्रारंभिक पूछताछ में उसके नक्सली गिरोह के साथ संलिप्तता के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं. पूछताछ जारी है. मौके पर थाना प्रभारी श्यामकिशेर व एएसआइ विजय मंडल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement