करौं: रविवार मध्य रात्रि को सीएस डॉ कामत द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें छह चिकित्सक व दस स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काट दी गयी. डॉ कामत ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित समाचार पर ही रविवार की रात औचक निरीक्षण में अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काटी गयी.
उन्होंने तत्काल स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन पर रोक लगा दिया है.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गयी है. जिस कारण मरीजों को अस्पताल में कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य योननाओं का लाभ नहीं मिल पाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.