देवघर : देवघर के बिलासी टाउन के मुख्य सड़क में तीन जगहों में मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. बिलासी टाउन क्लब बीच बिलासी 1976 मां दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है.
इस पूजा को संतोष नरौने, सोमनाथ साह, सुशील खवाड़े, प्रेम सिंह आदि ने अपने साथियों के साथ शुुरू की थी. अब मुहल्ले के युवा परिपाटी निभा रहे हैं. क्लब 2018 में भी धूमधाम से मां की पूजा करेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ बलियासे ने बताया कि मां की पूजा वैष्णव विधि से की जायेगी. इसे पुजारी मिथिलेश महाराज व आचार्य आलोक मिश्र पूजा करेंगे. यह पूजा जन सहयोग से किया जाता है. इसमें मुहल्ले के लोगों का पूरा सहयोग मिलता है.
एक सप्ताह के अंदर बैठक बुलायी जायेगी. इसमें शिवम डेकोरेटर भव्य पंडाल बनायेगा. उन्होंने पूजा में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष नागेंद्र नाथ बलियासे उर्फ बाबा, सचिव अरविंद पंडित व कोषाध्यक्ष राज नाथ सिंह, उपसचिव अजय नरौने, उपाध्यक्ष बबलू पांडेय, वरिष्ठ सदस्य विजय खवाड़े, बबो बलियासे, उदित पंडित, प्रणत आनंद, चंद्र देव मिश्र, सूरज झा, विकास जजवाड़े, बाबू जजवाड़े, बमबम दत्ता, बबलू झा, जीतू पाठक, राहुल कुमार, मनीष कुमार, डब्बू, मुकेश कुमार आदि दो दर्जन से अधिक सदस्य जुटे हुए हैं.