21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत से ही संस्कृति की रक्षा संभव

मधुपुर : शुक्रवार को संस्कृत भारती मधुपुर इकाई की ओर से संस्कृत शोभा यात्रा निकाली गयी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय प्रांगण से यात्रा का विधिवत शुभारंभ एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, एमएलजी उच्च […]

मधुपुर : शुक्रवार को संस्कृत भारती मधुपुर इकाई की ओर से संस्कृत शोभा यात्रा निकाली गयी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय प्रांगण से यात्रा का विधिवत शुभारंभ एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, एमएलजी उच्च विद्यालय, प्रज्ञा बालिका विद्यालय, रूकिमणि देवी गुटगुटिया सरस्वती शिशु मंदिर, महेंद्र मुनि तारा श्रीचंद वैद्यआश्रम, तीलक कला मध्य विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. स्वास्ति वाचन व मंगलाचरण के उपरांत शोभा यात्रा प्रारंभ हुई.
शहर के राजबाडी रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, पंचमंदिर रोड, ग्लास फैक्टरी मोड़ आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए पुन: श्याम प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय प्रांगण पहुंचे. बच्चों ने संस्कार का संदेश दिया. आचार्य बलदेव पांडेय ने बताया कि संस्कृत शोभा यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति रक्षार्थ, संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना है.
उन्होंने कहा कि संस्कृत हमारी भारतीय संस्कृति का रक्षक है. संस्कृत के बिना संस्कार नहीं आ सकता है. संस्कृत से ही हमारी संस्कृति की रक्षा संभव है. कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीन एवं देवों की भाषा है. भारत के धर्म ग्रंथ संस्कृत भाषाओं में रचित है. संस्कृत पढ़ना और इसका प्रचार प्रसार करना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें