Advertisement
देवघर : मंदिर खुलने व बंद होने का वक्त तय होगा
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन ने मंदिर का पट खुलने तथा बंद होने का समय तय कर इसे आम लोगों के लिए जारी करने का निर्णय लिया है. जलार्पण का समय निर्धारित होने से भक्तों को काफी सुविधा होगी. दरअसल मंगलवार को दही कादो पर्व पर शाम चार बजे पट बंद होने से कतार में […]
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन ने मंदिर का पट खुलने तथा बंद होने का समय तय कर इसे आम लोगों के लिए जारी करने का निर्णय लिया है. जलार्पण का समय निर्धारित होने से भक्तों को काफी सुविधा होगी. दरअसल मंगलवार को दही कादो पर्व पर शाम चार बजे पट बंद होने से कतार में लगे हजारों भक्त जलार्पण से वंचित रह गये थे. इससे मंदिर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. मंदिर प्रशासन ने मंदिर का पट बंद होने से लेकर खुलने तक का समय तय करने के लिए मंदिर सहायक प्रभारियों को निर्देश दिया है. मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने कहा कि श्राइन बोर्ड अपने आप में एक्ट है.
मंदिर में तय तिथियों पर हाेने वाली भीड़ व विशेष पूजा के समय पट खुलने व बंद होने के बारे में मंदिर इस्टेट पुरोहित व सरदार पंडा से बात कर तिथियों को सूचिबद्ध किया जायेगा. इसके अलावा श्रावण व भादो में पट खुलने व बंद होने का समय व अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले दिनों में पट खुलने व बंद होने के लिए एक निश्चित समय की सूची बना कर डीसी के माध्यम से श्राइन बोर्ड से पास कराया जायेगा. इससे आने वाले समय में कोई परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement