देवघर : जसीडीह सीएचसी परिसर में वर्षों पूर्व बना भवन किसी काम का नहीं. भवन निर्माण के साथ ही उसमें ताला जड़ा गया था जो आजतक नहीं खुला है. सीएचसी में बने इस भवन के बारे में किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों के पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है. सीएचसी के कुछ स्वास्थ्य कर्मी बताते हैं कि सीएचसी के नये भवन निर्माण के दौरान ही उस भवन का भी निर्माण कराया गया था. जबकि कुछ का कहना है कि 2007 के करीब सिविल सर्जन कार्यालय के स्तर पर रूलर क्षेत्र में प्रसव कक्ष बनाने को लेकर फंड निर्गत किया गया था. जिसका निर्माण किसी निजी ठेकेदार की ओर से कराया गया था. यहां निर्माण के बाद ही उसपर ताला लगा दिया था जिसे आजतक हैंड ओवर नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार विभाग और ठेकेदार के बीच आपसी समन्वय नहीं होने के कारण भवन निर्माण के बाद से ही लाखों का भवन बंद पड़ा हुआ है. जसीडीह सीएचसी प्रभारी व सिविल सर्जन कार्यालय से पूछताछ करने पर बताया कि भवन के बारे में किसी प्रकार का लेखा-जोखा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.
जसीडीह सीएचसी परिसर में वर्षों पूर्व बना भवन किसी काम का नहीं
देवघर : जसीडीह सीएचसी परिसर में वर्षों पूर्व बना भवन किसी काम का नहीं. भवन निर्माण के साथ ही उसमें ताला जड़ा गया था जो आजतक नहीं खुला है. सीएचसी में बने इस भवन के बारे में किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों के पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है. सीएचसी के कुछ स्वास्थ्य कर्मी बताते हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement