Advertisement
सावन भर चला अवैध बस अड्डा, अब भादो में भी चलेगा क्या एसडीओ साहब
देवघर : सावन भर तो मंदिर मोड़ सहित दुखी साह लेन व रघुनाथ रोड में जहां-तहां सड़क पर अवैध बस अड्डा चलता रहा. अब श्रावणी मेला खत्म हो गया, बावजूद बस वालों की मनमानी नहीं रुक रही है. अब भी बस वाले मंदिर मोड़ पर कतार से आठ-10 बसें सड़क पर एक साथ खड़ी कर […]
देवघर : सावन भर तो मंदिर मोड़ सहित दुखी साह लेन व रघुनाथ रोड में जहां-तहां सड़क पर अवैध बस अड्डा चलता रहा. अब श्रावणी मेला खत्म हो गया, बावजूद बस वालों की मनमानी नहीं रुक रही है. अब भी बस वाले मंदिर मोड़ पर कतार से आठ-10 बसें सड़क पर एक साथ खड़ी कर बासुकिनाथ के लिए चिल्लाते हैं और यात्री बैठाकर वहीं से खोलते हैं.
फिर भी इस पर किसी प्रशासनिक, यातायात व पुलिस पदाधिकारी की नजर नहीं पहुंचती. बस वालों की मनमानी के कारण ही अक्सर मंदिर मोड़ पर जाम लगी रहती है. इसे हटाने की जहमत कोई नहीं उठाता है. इसी तरह का नजारा दर्शनियां के समीप व बमबम बाबा पथ में भी देखने को मिल जायेगा. उन मार्गों पर तो अवैध तरीके से ऑटो स्टैंड बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement