27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अविनाश महतो को इलाज के लिए भर्ती कराया गया सदर अस्पताल में

देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के भूलियामारनी निवासी भाजपा नेता अविनाश महतो पर अजय नदी नवाडीह तिलजोरी घाट के समीप देर शाम में तीन बाइक सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने वाले बाइक सवार लोगों ने उनकी रड, डंडे व बैट से जमकर पिटाई की है. घटना में उन्हें सिर, छाती, हाथ […]

देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के भूलियामारनी निवासी भाजपा नेता अविनाश महतो पर अजय नदी नवाडीह तिलजोरी घाट के समीप देर शाम में तीन बाइक सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने वाले बाइक सवार लोगों ने उनकी रड, डंडे व बैट से जमकर पिटाई की है. घटना में उन्हें सिर, छाती, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है.
इलाज के लिये घायल हालत में उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस उनका बयान लेने पहुंची. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने बताया कि हाड़ोकुरा मौजा के जमीन को लेकर उमेश वर्णवाल, सुनील सत्संगी व इनो राय के साथ उनका 107 के तहत मुकदमा हुआ है. उसी मुकदमे के पहली तिथि में वे कोर्ट आये थे. कोर्ट से हाड़ोकुरा निवासी मुकेश वर्मा की बाइक में पीछे बैठकर वापस घर लौट रहे थे.
उसी क्रम में शाम करीब छह बजे पूर्व से घटनास्थल पर घात लगाये बैठे उमेश वर्णवाल समेत सुनील सत्संगी व इनो राय ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. इन तीनों के साथ पांच-छह लोग शामिल थे. उनलोगों को पहचान नहीं सके, किंतु बाद में देखकर पहचान सकते हैं. उमेश के इशारे पर ही उनके साथ यह हमला हुआ. पूर्व से इसकी आशंका थी, इसलिये थाने में सन्हा भी दर्ज कराये थे.
पूरे परिवार सहित बरबाद कर देने की धमकी भी दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घटना की जानकारी पाकर अविनाश के परिजन, करीबी, रिश्तेदार व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उनका हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें