देवघर : कुमुदनी घोष रोड बरमसिया निवासी सुनील कुमार ठाकुर को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया तथा खाते की पूरी जानकारी लेकर उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में सुनील ने अज्ञात मोबाइल नंबर 9135564840 के धारक के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
जिक्र है कि उनके मोबाइल नंबर 9431043195 पर उक्त मोबाइल नंबर 9135564840 के धारक ने 11 अगस्त को फोन कर पूरी जानकारी ले ली. इसके बाद दो दिनों में पांच बार में एकाउंट से 150000 रुपये उड़ा लिये. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.
