Advertisement
ड्यूटी में गायब 27 अधिकारी व 50 जवान सस्पेंड
देवघर : श्रावणी मेले की ड्यूटी पर देवघर आये 27 पुलिस अधिकारी व 50 पुलिसकर्मी को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है. इन पर बांग्ला सावन की पहली सोमवारी के दिन कर्तव्यहीनता का आरोप है. सभी पर विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है. एसपी के अनुसार, उन्होंने 23 जुलाई […]
देवघर : श्रावणी मेले की ड्यूटी पर देवघर आये 27 पुलिस अधिकारी व 50 पुलिसकर्मी को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है. इन पर बांग्ला सावन की पहली सोमवारी के दिन कर्तव्यहीनता का आरोप है. सभी पर विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है. एसपी के अनुसार, उन्होंने 23 जुलाई को सोमवारी के दिन मेला क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान मेला क्षेत्र के सभी अस्थायी मेला ओपी, यातायात ओपी व रूट लाइनिंग का जायजा लिया. इस क्रम में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी व बल कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले. मेला के विधिवत शुरू होने से पहले ही पुलिस बलों की अनुपस्थिति को एसपी ने कर्तव्यहीनता माना तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया.
गिरिडीह के सबसे अधिक अधिकारी ड्यूटी से मिले गायब : अधिकारी वर्ग में कुल 27 पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी से नदारद थे. इसमें सर्वाधिक गिरिडीह जिला बल के थे. यहां से कुल 10 अधिकारी कार्यस्थल पर नहीं मिले. वहीं रांची जिला बल से आये आठ अधिकारी अनुपस्थित मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement