देवघर : मंगलवार की झमाझम बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी. एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में जलजमाव हो गया. इससे आवागमन बाधित हो गया. शहर के हरिहरबाड़ी कॉलोनी, मत्स्य विभाग के सामने, शहीद आश्रम रोड कॉलोनी, हरदला कुंड राउत नगर में जलजमाव हो गया. इससे कई लोगों के घरों में घरों में ही कैद हो गये. इसमें शहीद आश्रम रोड के कॉलोनी में लगभग दो फिट पानी जमाव हो गया.
पूरे गली में बाढ़ का नजारा दिख रहा था. इससे मुहल्ले के लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. मुहल्ले के शिवम मिश्रा, विकास कुमार, रमेश झा, कुणाल मंडल, राजा गुप्ता, रंजीत मिश्रा, अंकुश राज, सत्यम झा, नीना झा, पूर्णिमा मिश्रा, सुजीत कुमार, सरिता देवी ने कहा कि दो साल से डिप्टी मेयर व पार्षद को शिकायत कर रहे हैं.
कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सभी केवल आश्वासन दे रहे हैं. कॉलोनी में हल्की बारिश होने पर भी नारकीय जीवन जीना पड़ता है. वहीं हरदला कुंड राउत नगर के राहुल कुमार ने कहा कि जमुनाजोर नाले का पानी घरों में घुस जाता है. कई बार सूचना देने के बाद निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है.
नंदिनी नगर में घरों में घुसा पानी
वार्ड-14 में नंदन पहाड़ के निकट नंदनी नगर में जलजमाव हो गया. बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों को परेशानी हो रही है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि मुहल्ले में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है और न ही नालियों की सफाई की जाती है.
