29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरा व पालोजोरी में भी धूमधाम से हुई बाबा की पूजा

पालोजोरी /चितरा : असना व प्रखंड क्षेत्र से सटे अस्ताजोड़ा गांव में सोमवार को बाबा दूबे की वार्षिक पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से बाबा दूबे की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई श्रद्धालुओं ने पास ही स्थित तालाब में डुबकी लगाकर दंड देते हुए मंदिर पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री […]

पालोजोरी /चितरा : असना व प्रखंड क्षेत्र से सटे अस्ताजोड़ा गांव में सोमवार को बाबा दूबे की वार्षिक पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से बाबा दूबे की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई श्रद्धालुओं ने पास ही स्थित तालाब में डुबकी लगाकर दंड देते हुए मंदिर पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान सरसा, खागा, कालीपुर, बरदहा, रघुवाडीह, असना, अंगवाली, ऊपरबंधा समेत आसपास के गांवों से ग्रामीण पहुंचे थे.
कृषि मंत्री ने असना व अस्ताजोड़ा बाबा दुबे मंदिर का जीर्णोद्धार अपने निजी खर्च से कराया है. इस अवसर पर विष्णु राय, संतोष साह, अजय दत्ता, पप्पू मंडल, कंचन कुमार मौजूद थे़ चितरा प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र केे धमना गांव में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर वार्षिक दूबे पूजा का आयोजन किया गया. दूबे पूजा को लेकर धमना, चितरा, दमगढ़ा, चिकनिया, तिलैया, ठाड़ी, बीरमाटी, मझलीबाद समेत अन्य गांवों से श्रद्धालु उमड़ पड़े.
सुबह से बाबा को फल, फूल, दूध, घी व पवित्र जल चढ़ाया व पूजा अर्चना की. कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी पहुंचे व माथा टेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. दूसरी ओर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता भी मंदिर पहुंचे व जनता की सुख-समृद्धि की कामना कर माथा टेका. इस अवसर पर चंद्रकिशोर सिंह, मिथिलेश सिंह, शिवकांत सिंह, राजीव सिंह, बमबम सिंह, नवल सिंह, राधेश्याम गोस्वामी, दिवाकर गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, इंदु गोस्वामी, महादेव गोस्वामी, प्रदीप सिंह, कृष्णा सिंह, प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, आदिनाथ सिंह, विजय सिंह, पंडित वासुरेश तिवारी, बाबूधन मिश्र आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें