देवघर : साहेबगंज जिले के राजमहल जेल में बंद प्रभाकर मंडल ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित राजमहल के विधायक अनंत ओझा को मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी है. सांसद से प्रभाकर मंडल ने एक करोड़ रुपये रंगदारी भी मांगी है. इस संबंध में जसीडीह भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक ने मोबाइल नंबर 7596891389 पर देवघर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. जिक्र है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के मोबाइल पर उक्त नंबर से कॉल कर कहा गया था कि राजमहल जेल से बोल रहा हूं.
भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करते हुए कहा कि चुनाव लड़ना है तो एक करोड़ रुपये देना होगा. नहीं तो चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. गोली मार देंगे. उसी ने राजमहल के विधायक अनंत ओझा को भी जान मारने की धमकी दी थी. दोनों नेताओं को 11 जुलाई को 11 बजे मोबाइल नंबर 7596891389 से कॉल कर धमकी दी गयी थी. इस संबंध में सांसद ने उसी दिन देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को मामले की सूचना देकर कार्रवाई का निर्देश दिया था.
- राजमहल विधायक अनंत ओझा को भी चेताया, सुरक्षा बढ़ायी
- भाजपा के जसीडीह नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक ने देवघर नगर थाने में इसको लेकर दर्ज करायी एफआइआर
- मोबाइल से फोन कर धमकी देने वाले ने कहा था- राजमहल जेल से बोल रहा हूं
- शिकायत के बाद राजमहल के मुखिया पति सुभाष चंद्र दास को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा