देवघर : दोहरे हत्याकांड में साक्ष्य के तौर पर पुलिस के पास घटनास्थल का कोई वीडियो फूटेज नहीं है. दरअसल जिस जगह पर रमेश हरि व मुन्ना सिंह को गोली मारी गयी थी, वहां कोई सीसीटीवी लगा ही नहीं है. अगर उस आसपास सीसीटीवी रहता, तो पुलिस को कांड के खुलासा करने में सहूलियत होती. हमलावरों की पहचान करने में पुलिस को मदद मिलती.
अगर पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, तो वह घटनास्थल से काफी दूरी पर है. उसके फुटेज में कुछ स्पष्ट नहीं दिख पाता है. पेट्रोल पंप की फुटेज से किसी की पहचान भी नहीं हो पाती है. वह पूरी तरह धुंधला दिखता है.
