11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झौंसागढ़ी उप डाकघर में सभी काम ठप

सीएसआइ प्रोजेक्ट नहीं कर रहा काम देवघर : झौसागढ़ी उप डाकघर में पिछले 10 दिनों से सभी काम पूरी तरह से ठप है. दरअसल संताल परगना के सभी डाकघरों में कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटर (सीएसआइ) लागू करने के लिए तीन दिनों तक काम बंद किया गया था. सिस्टम को बेहतर करने के उद्देश्य से स्टॉल किया […]

सीएसआइ प्रोजेक्ट नहीं कर रहा काम

देवघर : झौसागढ़ी उप डाकघर में पिछले 10 दिनों से सभी काम पूरी तरह से ठप है. दरअसल संताल परगना के सभी डाकघरों में कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटर (सीएसआइ) लागू करने के लिए तीन दिनों तक काम बंद किया गया था. सिस्टम को बेहतर करने के उद्देश्य से स्टॉल किया गया सॉफ्टवेयर झौसागढ़ी उप डाकघर में काम नहीं कर रहा है. यह जानकारी उपडाकघर के खाताधारियों ने प्रभात खबर को लिखित रूप से दी है. जमकर्ताओं ने कहा है कि सॉफ्टवेयर में दिक्कत से यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत शाखा के पोस्टमास्टर से भी की है, लेकिन पोस्टमास्टर के द्वारा बताया गया कि समस्या की जानकारी प्रधान डाकघर को दे दी गयी है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में डाक निरीक्षक कुणाल प्रियदर्शी से बात करने पर बताया कि नया सिस्टम है. टीम को ठीक करने के लिए लगाया गया है. एक से दो दिन में ठीक हो जायेगा. वर्तमान में आधा पार्ट काम कर रहा है. वहीं खाताधाराकों को सुविधा के लिए पैसे को जमा कराने के लिए प्रधान डाकघर में भेजने के लिए कहा गया है.
डाकघरों में कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटर (सीएसआइ) लागू करने के लिए तीन दिनों तक काम बंद किया गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें