17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर सिंचाईकर्मी के एटीएम से 94 हजार उड़ाया

देवघर: दो दिन पूर्व शनिवार को ही नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन, शिवपुरी मुहल्ला निवासी रिटायर सिंचाईकर्मी जयकृष्ण चौधरी को भी झांसा देकर दो युवकों ने एसबीआइ एटीएम कार्ड बदल लिया था. उनलोगों ने इन्हें भी योगिता शेरपा के नाम का एक एसबीआइ एटीएम थमा कर भागा था. इनके खाते से उचक्कों ने 80 हजार रुपये […]

देवघर: दो दिन पूर्व शनिवार को ही नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन, शिवपुरी मुहल्ला निवासी रिटायर सिंचाईकर्मी जयकृष्ण चौधरी को भी झांसा देकर दो युवकों ने एसबीआइ एटीएम कार्ड बदल लिया था.

उनलोगों ने इन्हें भी योगिता शेरपा के नाम का एक एसबीआइ एटीएम थमा कर भागा था. इनके खाते से उचक्कों ने 80 हजार रुपये दो दिनों में निकासी कर लिया और बाकी का 14 हजार रुपया किसी नीरज कुमार बाजपा के खाते में ट्रांसफर कर लिया. मामले की जानकारी श्री चौधरी को तब हुई जब वे सोमवार को एसबीआइ मुख्य शाखा अपने बैंक खाते से चेक द्वारा निकासी करने पहुंचे. पासबुक अपडेट कराया तो पता चला कि रविवार को मिहिजाम के एटीएम से उनके एटीएम कार्ड द्वारा 40 हजार की निकासी की गयी है. वहीं सोमवार सुबह में नीरज कुमार बाजपा के खाते में 14 हजार ट्रांसफर करने के बाद धनबाद जिले के भूली स्थित एटीएम से चार बार में 10-10 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत कुंडा थाने में दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

कैसे बदला था एटीएम कार्ड
श्री चौधरी ने कहा कि नाती के जनेऊ समारोह के लिये खरीदारी करनी थी. शनिवार की शाम 6:18 बजे बाजार समिति बैजनाथपुर एसबीआइ शाखा के एटीएम में वे 10 हजार रुपये की निकासी करने पहुंचे थे. एटीएम के अंदर दो लड़का व गार्ड था. एक लड़का एटीएम से निकासी कर रहा था जबकि दूसरा लड़का पैसे की गिनती कर रहा था. एटीएम खाली देख वे भी अंदर गये और दो बार ट्राय किया. रुपये की निकासी तो नहीं हुई किंतु परची निकल गया. इसी बीच एक युवक मदद के बहाने करीब आया. हाथ से एटीएम लेकर सारी प्रक्रिया करते हुए पिन डालने को कहा. उसके कहने पर उन्होंने अपना पिन डाल दिया. बावजूद निकासी नहीं हुई तो उसने एक एटीएम कार्ड वापस कर वहां से खिसक गया. उसी दौरान श्री चौधरी का एटीएम कार्ड उसने बदल लिया किंतु वे कुछ नहीं समझ सके. इस संबंध में थाना प्रभारी को शिकायत देकर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें