सेवा प्रकल्प लोकार्पण समारोह सह विद्यालय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन
देवघर : रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर दुम्मा में सेवा प्रकल्प लोकार्पण समारोह सह विद्यालय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन सूबे की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद डॉ निशिकांत दुबे एवं देवघर विधायक नारायण दास होंगे. श्योबाई बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आयोजित कार्यक्रम के तहत दुम्मा क्षेत्र के समग्र विकास कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर ऑन व्हील, हरी दर्शन रथ, पोषण वाटिका रथ आदि कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे.
