Advertisement
देवघर : देवघर से िवकास की नयी इबारत लिखेंगे मुख्यमंत्री
देवघर : मोमेंटम झारखंड का चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह शुक्रवार को देवघर के कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह से पूर्व इस नवनिर्मित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मोमेंटम झारखंड के तहत मुख्यमंत्री 151 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे. ये […]
देवघर : मोमेंटम झारखंड का चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह शुक्रवार को देवघर के कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह से पूर्व इस नवनिर्मित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मोमेंटम झारखंड के तहत मुख्यमंत्री 151 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे. ये कंपनियां 2722 करोड़ का निवेश करेंगी. 10746 लोगों को प्रत्यक्ष और 25 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट लेबल बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2018 का विमोचन होगा.
झारखंड के विकसित जिला देवघर में निवेश को तैयार है कई कंपनियां
नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर देवघर झारखंड के विकसित जिलों में शामिल है. संताल परगना में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. एयरपोर्ट बन रहा है और एम्स भी खुल रहा है. यहां निवेश करने को कई कंपनियां तैयार है. देवघर में 17 इंडस्ट्रीज की स्थापना 37.24 करोड़ की लागत से होगा.
अधिकारियों ने लिया जायजा
कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी के मद्देनजर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आयोजन स्थल और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
चार्टर्ड प्लेन से आयेंगे सांसद निशिकांत
देवघर. मोमेंटम झारखंड में हिस्सा लेने के लिए विशेष चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली से दुमका सांसद डॉ निशिकंात दुबे पहुंचेंगे. दुमका से वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल कुमैठा जायेंगे. इसके बाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
यह आयोजन संताल के लिए बड़ी बात
सांसद ने कहा : इस आयोजन से देवघर के साथ-साथ संताल परगना के सभी जिले विकसित हाेंगे. ऐसे आयोजन से संताल परगना में निवेश होगा, जिससे यहां के लोगों को नौकरी मिलेगी.
मिल का पत्थर साबित होगा आयोजन: प्रभाकर
देवघर. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि झामुमो-कांग्रेस ने संतालपरगना को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया और विकास से दूर रखा, जबकि भाजपा ने संतालपरगना के चहुंमुखी विकास पर फोकस किया है. मुख्यमंत्री ने ‘मोमेंटम झारखंड’ के माध्यम से राज्य के विकास को नया आयाम दिया है. ‘चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ संथालपरगना के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
सरकार कंपनियों को देगी भूमि का पट्टा
इन्हें मिलेगी भूमि
1. बोकारो में अॉनशोर पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 40 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जायेगा. कंपनी 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
2. बोकारो में ही त्रिवेणी मेगा फूड पार्क 222 करोड़ से फूड पार्क बनायेगी
3. बिहार पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस बोकारो में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट पर 150 करोड़ का निवेश करेगा
4. हेल्थ प्लस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बोकारो में 140 करोड़ से बनायेगा अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement